सेल्समैन डकार जाता था हितग्राहियों का राशन, सैकड़ों हितग्राहियो ने खोल दिया मोर्चा

अनूप गोस्वामी, जवा। जनपद पंचायत जवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत भनिगवां के सरकारी उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन पर गरीब हितग्राहियों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए सेल्समैन के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में सरपंच पति गंगा प्रसाद मिश्रा की अगुआई में अक्रोश ब्यक्त कर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार जवा को सौंपा ज्ञापन। जहां पर … Read more

समग्र आईडी से अपनी पात्रता जान सकते हैं खाद्यान्न उपभोक्ता

रीवा, मप्र। उपभोक्ता को खाद्यान्न मिलने की होती है पुष्टि मध्य प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। तैनात कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर एम-राशन मित्र एप के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर से इस एप को इंसटाल कर सकते हैं। इसके … Read more

उत्तरप्रदेश से आई धान तो खैर नहीं

रीवा, मप्र। उत्तरप्रदेश से आने वाली धान एवं धान के परिवहन रोकने के लिए उड़नदस्ता दल गठित कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन 28 नवम्बर से 16 जनवरी 2023 तक की अवधि के लिए उत्तरप्रदेश के जिलों से धान एवं धान का आवक … Read more

हितग्राहियों को हितलाभ देने के लिए विकासखण्ड स्तरीय शिविर आज विभिन्न स्थानों में

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं पर शत-प्रतिशत लाभ देने के लिए 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त जिला अधिकारी अपने मैदानी अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान कर शिविर में उनके आवेदन संकलित करें।

कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त आवेदनों को विभागवार परीक्षण केन्द्र जिला स्तरीय शिविर में संवेदीकरण कार्यशाला के माध्यम से डीपीआर तैयार कर बैंकों को प्रकरण प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से 10 गुना अधिक प्रकरण बैंकों में प्रेषित किया जाय। कलेक्टर ने बताया कि रीवा, गोविंदगढ़, सिरमौर, गुढ़ एवं बैकुण्ठपुर में आज 19 अक्टूबर को शिविर आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि समस्त शिविर जनपद कार्यालय सभागार में तथा नगरीय निकाय सभागार में शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित करने के उपरांत जिला स्तरीय हितग्राही हितलाभ सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।