हरदुआ-चाकघाट मार्ग कुल लम्बाई 92.25 किलोमीटर पर दो टोल नाके बनाए गए हैं। इस संबंध में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक एचएनएस गौतम ने बताया कि इस मार्ग में टोल नाके ग्राम बम्हनी तथा ग्राम डगडगैया में लगाए गए हैं। इनमें टोल राशि की वसूली एक फरवरी को दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी। टोल वसूली की के लिए ठेकेदार मेसर्स आरएसआई स्टोनवर्ड प्राइवेट लिमिटेड भोपाल से अनुबंध किया गया है। इन टोल नाकों में ग्राम बम्हनी में हल्के व्यावसायिक वाहन को 80 रुपए, ट्रक को 195 रुपए, मल्टी एक्सल ट्रक को 390 रुपए प्रति चक्कर टोल देना होगा। टोल नाका डगडगैया में हल्के वाणिज्यिक वाहन को 75 रुपए, ट्रक को 185 रुपए तथा मल्टी एक्सल ट्रक को 370 रुपए का टोल चुकाना होगा।
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160