पाठकों और दर्शकों का ध्यान रखते हुए विंध्य अलर्ट मीडिया डिजिटल पोर्टल के साथ – साथ यूट्यूब, फेसबुक में खबरों का वीडियो फॉर्मेट भी जारी करता है ताकि सभी को आसानी से ब्रेकिंग न्यूज के साथ – साथ अन्य ख़बरें भी अलग – अलग माध्यम से मिलती रहें। विंध्य अलर्ट मीडिया आम आदमी से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ – साथ राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार, खेल सहित अन्य नवीनतम खबरों को अपने प्यारे सम्मानित पाठकों और दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास करता है। साथ ही पाठकों और दर्शकों के द्वारा खबरों को लेकर दी गई उनकी प्रतिक्रिया का भी पूरा ध्यान रखता है।
हमारा उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक एवं चटपटी सूचना देना ही नहीं है बल्कि समाज के समक्ष खबरों को इस ढंग से रखना है कि उनका वैज्ञानिकवाद में रुझान बढे। हम समाज तक ऐसी खबरों की समीक्षा पहुँचाना चाहते हैं ताकि उन पर गंभीरता से विचार किया जा सके। हमारा प्रयास है कि सरल किन्तु गम्भीर शब्दों में जनता के हित के लिए जनता की खबरों को जनता के बीच पहुँचाना।
विंध्य अलर्ट मीडिया से नवीनतम समाचार और ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें।
जय हिन्द जय भारत