संत सनातन पर लग रहे आरोप के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की जिला बैठक


मऊगंज। आज विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल कि जिला बैठक सरस्वती शिशु मंदिर मऊगंज में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन राम दरबार और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। बैठक में पूज्य संत स्वामी प्रेमानंद जी महराज द्वारा बताया गया कि आज विधर्मियो द्वारा हिन्दू समाज और संतो को निशाना बनाया जा रहा है। जिसका विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल इसका पुरजोर विरोध करता है। जिला के पालक अधिकारी प्रांत अध्यक्ष माननीय लक्ष्मण सिंह जी द्वारा आगामी छः माह की कार्य योजना को पूर्ण करने को लेकर सभी प्रखंड और खंड समितियों को जिम्मेदारी दी गई। साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चायें हुईं।

5 फरवरी से 25 फरवरी तक धर्म रक्षा निधि
5 फरवरी को संत रैदास जयंती,19 फरवरी को हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज जी जयंती, 22 मार्च को हिन्दू नव वर्ष और राम नवमी के अवसर पर सभी प्रखंड केंद्रों पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिला अध्यक्ष डा हरिश्चंद्र दुवेदी जी द्वारा बताया गया की सभी समितियां पूर्ण कर सभी कार्यकर्ता खंड स्तर तक समितियों का गठन करेंगे। जिला मंत्री बृजेश हिन्दू जी द्वारा बताया गया कि गर्मी में लगने वाले वर्गो जैसे बजरंग दल का प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग कटनी में 30 अप्रैल से 7 मई तक, परिषद शिक्षा वर्ग 18 से 28 मई तक बालाघाट में लगेगा।

बैठक में मौज़ूद रहे
बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता, जिला सहमंत्री रमेश मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, जिला मिलन प्रमुख प्रभात सेन, जिला बलोपासना प्रमुख विनय शर्मा जी, त्योंथर प्रखंड अध्यक्ष अजय नाथ श्रीवास्तव जी, ब्रह्मानंद त्रिपाठी जी प्रखंड संयोजक चाकघाट, राजेंद्र गुप्ता जी प्रखंड मंत्री बिछरहटा, अवनीश मिश्रा प्रखंड मंत्री हनुमाना, पुष्पेन्द्र पाण्डेय प्रखंड मंत्री देवतालाब, सूर्या सोनी प्रखंड मंत्री मनगवा, शुभम जी, उदित सिंह जी, अरुण मिश्रा जी, नरेंद्र यादव जी समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

नवीन दायित्व भी बांटे गए
बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के लिए नवीन दायित्व प्रदान किये गए। जिसमें अशोक गुप्ता ( अर्पित ) जी को जिला सहमंत्री, रविन्द्र राजपूत जी को जिला विद्यार्थी प्रमुख, आदित्य सिंह जी को बिछरहटा प्रखंड का सहसंयोजक, कैलाश सोधिया जी को प्रखंड अध्यक्ष, देवतालाब अनुराग शुक्ला जी प्रखंड मंत्री त्यौंथर, सुनील गुप्ता ( सनी ) हनुमना प्रखंड संयोजक बनाया गया है।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।