रेत माफिया के विरूद्ध अभियान, दो एफआईआर दर्ज, दो मशीनें की गई नष्ट


त्योंथर। अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर जिले के तराई अंचल में रेत माफिया के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। अवैध रेत उत्खनन पाए जाने पर दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं और उत्खनन मशीनों को भी नष्ट कर दिया गया है। तराई अंचल में रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा विशेष संयुक्त दल गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

इस संबंध में खनिज अधिकारी रत्नेश कुमार दीक्षित ने बताया कि पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम भुनगांव एवं झलवा में रेत उत्खनन करने वाली मशीन को जप्त कर नष्ट कर दिया गया। साथ ही घाट के किनारे रखी लगभग 10 ट्रक बालू को भी पानी में नष्ट किया गया। मशीन मालिकों के खिलाफ पुलिस थाना जवा में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन की बार-बार शिकायत मिलने पर त्योंथर से जवा तक जलमार्ग में स्टीमर से विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। इनमें मुख्य रूप से त्योंथर, लवरपुरवा, गंगतीरा, कुठिला, पैरा, कोनियाकला, ददरी, केतुआ, वराह, चांदी, अकौरी, भुनगांव, झलवा, पथरौड़ा, नगमा, सितलहा, जवा, गाढ़ा ग्रामों के नदी घाटों का निरीक्षण किया गया।  संयुक्त दल द्वारा रेत माफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही में एसडीओपी समरजीत सिंह, संभागीय उड़नदस्ता के बसंतराम, खनि निरीक्षक वीर सिंह, होमगार्ड प्रभारी घनश्याम पाण्डेय, वीरेन्द्र तिवारी, अच्युतानंद तिवारी, जियालाल, इन्द्रपाल मांझी एवं पुलिस बल शामिल रहा।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।