विधानसभा अध्यक्ष ने 9करोड़ रुपए से बनने वाली दो सड़कों का किया भूमिपूजन

देवतालाब। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के तहत सरैहा से हर्रहा तक लटियार दुधमनिया होकर बनाई जाने वाली 5 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से 6 किलोमीटर लंबी सड़क तथा हर्रहा से मलकपुर वाया केसरा होकर चोरहट सड़क तक बनाई जाने वाली 3 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से 4 किलोमीटर लंबाई की सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों के बन जाने से इस क्षेत्र के कई गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। इन दोनों सड़कों की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। सड़क न होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती थी। इन दोनों सड़कों के लिए बजट में राशि का प्रस्ताव कराया गया और अब इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र मुख्य मार्ग से सीधे जुड़ जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कें विकास की संवाहक होती हैं। अच्छी सड़कां के बनने से गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाते हैं और उस क्षेत्र के विकास के द्वार भी खुलने लगते हैं। उन्होंने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। नई सड़कों के साथ ही पुरानी सड़कों का भी सुधार कराकर उन्हें बेहतर बनाया जा रहा है। बड़े पुलों के साथ-साथ छोटे-छोटे पुल-पुलियों का निर्माण प्राथमिकता से कराया जा रहा है ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। श्री गौतम ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ हितग्राहीमूलक कार्य भी विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में प्राथमिकता से किए जा रहे हैं और हमारा यह प्रयास है कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का विकसित व सुविधा संपन्न क्षेत्र बने और इसका नाम प्रदेश में अग्रणी स्थान पर रहे।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now