सेल्समैन डकार जाता था हितग्राहियों का राशन, सैकड़ों हितग्राहियो ने खोल दिया मोर्चा

अनूप गोस्वामी, जवा। जनपद पंचायत जवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत भनिगवां के सरकारी उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन पर गरीब हितग्राहियों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए सेल्समैन के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में सरपंच पति गंगा प्रसाद मिश्रा की अगुआई में अक्रोश ब्यक्त कर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार जवा को सौंपा ज्ञापन। जहां पर हितग्राहियो ने सेल्समैन प्रभाकर पाठक पर यह आरोप लगाया है कि उनके द्वारा 3 महीने से राशन वितरण नही किया गया है एवं राशन के एवज में थोड़े पैसे देकर हितग्राहियों का शोषण किया गया है। हितग्राहियों की माने तो सरवर का बहाना बताकर राशन की जगह थोड़े पैसे देकर बेवकूफ बनाया जाता है। हद तो तब पार हो जाती है जब मनमानी पर उतारू सेल्समैन द्वारा तय समय पर राशन की दुकान न खोलना और हर महीने अपने हितैशियों को राशन देकर खुश रखना और बाकी हितग्राहियों का राशन डकार जाना। सेल्समैन प्रभाकर पाठक के भ्रष्टाचार की कहानी इतनी बड़ी है की स्वयं सैकड़ों हितग्राहियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now