जवा। क्या होगा जब भविष्य संवारने वाले शिक्षक ही लापरवाही करने लगें ? देश का आने वाला भविष्य क्या सिर्फ अश्लील गानों में ही नृत्य करेगा ? क्या 26 जनवरी और 15 अगस्त का आयोजन अश्लील गानों से ही अलंकृत होगा ?
आप ही बताइये छोटे – छोटे बच्चों के सामने ऐसे गानों में नाबालिग बच्चों का ठुमका लगाना कहाँ तक जायज है ?
संज्ञान में आया मामला रीवा जिले कि जवा तहसील का है। जहाँ गड़तंत्र दिवस के पावन पर्व पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भड़रा, जनशिक्षा केंद्र इटमा, संकुल पटेहरा में अश्लील गाने बजाकर बच्चों के नृत्य का विद्यालय में मौजूद शिक्षकों द्वारा आनंद उठाया जा रहा था जबकि दूसरी तरफ पूरा देश आजादी का नारा लगाकर राष्ट्रगीत गा रहा था, शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भड़रा में कई वर्षों से प्रधानाचार्य के पद पर पदस्थ शिक्षक रामलाल वर्मा द्वारा चाहे स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस हर वर्ष शिक्षकीय मर्यादाओं को तार – तार कर अश्लील गानों पर छात्र – छात्राओं को खूब नचवाया जाता है। इस मामले को लेकर पिछले वर्ष भी कई वीडियो वायरल हुए थे बावजूद इसके अभी ठीक जिला शिक्षा अधिकारी या फिर जिला दंडाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाई नहीं कि गई है।
प्रदेश में एक तरफ भाजपा सरकार द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए तरह – तरह कि योजनाओं का सञ्चालन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उनके अधीनस्त चलने वाली स्कूलों में इस तरह का अश्लील नाच कहीं न कहीं दावों पर गहरा घाव है। ग्रामीणों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि कुछ लोगों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो सुनने में आया कि यहाँ से चले जाओ नहीं उल्टा फंसा दिए जाओगे।
अब ऐसे में सवाल उठता है, क्या जिले में बैठे अधिकारीयों को ये फूहड़ता नहीं दिख रही है या फिर उन्ही के संरक्षण में ये सब संचालित हो रहा है।
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें