हितग्राहियों को हितलाभ देने के लिए विकासखण्ड स्तरीय शिविर आज विभिन्न स्थानों में

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं पर शत-प्रतिशत लाभ देने के लिए 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त जिला अधिकारी अपने मैदानी अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान कर शिविर में उनके आवेदन संकलित करें।

कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त आवेदनों को विभागवार परीक्षण केन्द्र जिला स्तरीय शिविर में संवेदीकरण कार्यशाला के माध्यम से डीपीआर तैयार कर बैंकों को प्रकरण प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से 10 गुना अधिक प्रकरण बैंकों में प्रेषित किया जाय। कलेक्टर ने बताया कि रीवा, गोविंदगढ़, सिरमौर, गुढ़ एवं बैकुण्ठपुर में आज 19 अक्टूबर को शिविर आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि समस्त शिविर जनपद कार्यालय सभागार में तथा नगरीय निकाय सभागार में शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित करने के उपरांत जिला स्तरीय हितग्राही हितलाभ सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now