त्योंथर, रीवा :
जिले के तराई अंचल में पुलिस और प्रशासन ने मंगलवार को नशा तस्करों के यहाँ कार्यवाही करते हुए उनके अवैध निर्माण को नेस्तोनाबूत कर दिया। त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनेह थाना अंतर्गत चौखन्डा गाँव में स्थित अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों शिवम सिंह और अनिल सिंह के अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिले भर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। आमजनता को नशे से बचाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।
राजस्व तथा पुलिस द्वारा त्योंथर तहसील क्षेत्र के जानेह थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो तस्कारों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। दोनों आरोपी लंबे समय से उड़ीसा छत्तीसगढ़ तथा उत्तरप्रदेश से गांजा लाकर उसे रीवा संभाग में अवैध बिक्री कर रहे थे। एसडीम त्योंथर पीके पांडे तथा एसडीओपी समरजीत सिंह की मौजूदगी में पुलिस एवं राजस्व टीम ने की कार्यवाही।