कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों तथा टीएल पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदन पत्रों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करके विभाग की ग्रेडिंग सुधारें। सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। लेबल एक और दो में कोई भी प्रकरण अनअटेंडेड न रहे। बिना किसी कार्यवाही के आवेदन लेबल एक से दो पर गया तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सभी एसडीएम और तहसीलदार सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रसूति सहायता योजना के लंबित प्रकरणों में भुगतान कराने के साथ संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं। अस्पताल में उपचार से जुड़ी शिकायतों का भी तत्काल निराकरण कराएं। कार्यपालन यंत्री पीएचई हैण्डपंप सुधार की सभी शिकायतें तीन दिवस में निराकृत कराएं। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरण विशेष प्रयास करके निराकृत करें। जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक धान उपार्जन में भुगतान से संबंधित आवेदनों पर विशेष ध्यान दें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ई अटेंडेंस से उपस्थिति दर्ज न करने वाले शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्यवाही करें। संकुल प्राचार्य के माध्यम से ई अटेंडेंस का पालन न करने वाले शिक्षकों की सूची तैयार कराएं। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव को नोटिस देने के निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि 25 दिसम्बर को अटल पार्क में बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यपालन यंत्री पीआईयू तथा हाउसिंग बोर्ड पार्क के आसपास चल रहे अधूरे कार्य पूरे कराकर परिसर की साफ-सफाई कराएं। सभी बहुमंजिला भवन वाले कार्यालय और अस्पताल में अग्निशमन के उचित प्रबंध करके नगर निगम से फायर एनओसी अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। निर्माण कार्य कराने वाले विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अस्पताल तथा अन्य भवन में शीघ्र आग पकड़ने वाली सामग्री का उपयोग न्यूनतम हो। बैठक में डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल एसडीएम त्योंथर पीएस त्रिपाठी, मनगवां संजय जैन, जवा पीयूष भट्ट तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



