आठवां शिविर संपन्न : चाकघाट व्यापर मंडल के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न निःशुल्क सुविधाएँ

चंदन भइया, चाकघाट। बीते 24 मई 2024 दिन शुक्रवार को चाकघाट व्यापर मंडल के सौजन्य से आठवीं बार श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवम् निःशुल्क मोतियाबिंदु ऑपरेशन का आयोजन बड़े हनुमान मंदिर चाकघाट में किया गया। साथ ही साथ शिविर में दन्त सम्बन्धी (dental) समस्यायों के लिए नारायण डेंटल क्लिनिक चाकघाट से डॉक्टर राहुल केसरवानी द्वारा निःशुल्क परामर्श व दवाई वितरण किया गया। सुमित अस्पताल चाकघाट के स्वास्थ्य दल द्वारा शुगर, बीपी आदि के मरीजों की निःशुल्क जाँच की गई व दवाई वितरण भी किया गया। वैद्य धर्मेंद्र सिंह बघेल जी व उनके दल द्वारा गठियाँ, कब्ज, बबासीर, शुगर आदि के मरीजों की जाँच के बाद औषधि वितरण किया गया। सैकड़ों कि संख्या में क्षेत्र के लोगों द्वारा निह्शुल शिविर का लाभ उठाया गया। साथ ही दस के करीब मोतियाबिंदु के चिन्हित मरीजों को दोपहर निःशुल्क भोजन के साथ निःशुल्क चित्रकूट के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद चाकघाट व्यापार मंडल नगर परिषद् चाकघाट के सौजन्य से प्रति माह लगने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

खबरों की खबर जिसका हो समाज शासन और प्रशासन पर असर, अभी जुड़ें

शिविर कि शुरुआत सोमवार सुबह 10 बजे कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण केंद्र चाकघाट द्वारा दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। इस दौरान चाकघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता गोलू, सचिव धीरज बाबू केसरवानी, सह सचिव अजय सोधिया, मीडिया प्रभारी चंदन भइया, पार्षद दिनकर सिंह, अशोक सोनी, अरुण कुमार केसरवानी, के के सेठ, सुरेश चंद्र केसरवानी, शारदा प्रसाद केसरवानी, अशोक सोनी, उमाशंकर दादू भाई, अभिषेक केशरवानी, संजय केसरवानी, प्रमोद डांगे, श्याम राज शास्त्री, राजशरण लाल, जितेंद्र केसरवानी, संतोष जैन सिंटू, विवेक केसरवानी, अतुल केसरवानी, रोहित केसरवानी, संजय गल्ला, राजेश केसरवानी बजाज एजेंसी, सुनील ताम्रकार, कृष्ण कुमार केसरवानी, मुन्ना भैया, डॉक्टर कृपा शंकर शुक्ला, शंकर जायसवाल, सुनील नामदेव, प्रांशु सिंह, राहुल नामदेव सहित चाकघाट व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ जनों द्वारा आयोजन को सफल बनाने में योगदान किया गया।

HP लैपटॉप 15, Intel Celeron N4500, 15.6-इंच (39.6 cm) HD, माइक्रो-एज, 8GB DDR4, 512GB SSD check here

आपको बता दें लगातार आठ बार से लग रहा यह शिविर आगामी 24 जुलाई 2024 को फिर से आयोजित किया जायेगा। जिसमें निःशुल्क नेत्र परिक्षण व मोतियाबिंदु ऑपरेशन के साथ – साथ एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, डेंटल चिकित्सा के साथ – साथ अन्य समस्याओं को निःशुल्क मुहैया कराने का निरंतर प्रयास किया जायेगा। चाकघाट व्यापर मंडल नगर परिषद् चाकघाट का उद्देश्य है कि सभी नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों को ज्यादा से ज्यादा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराई जाय। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।