जल गंगा संवर्धन अभियान : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का हुआ सजीव प्रसारण

जिले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत जिले भर में परंपरागत जल स्त्रोतों की साफ-सफाई तथा जीर्णोद्धार के कार्य किये गये। गांव-गांव जल कलश यात्राए निकाल कर आमजनता को जल संरक्षण और संवर्धन के अभियान से जोड़ने का प्रयास किया गया। अभियान के दौरान तालाबों, स्टाप डैम, पुरानी बावड़ी, कुंओं तथा नदी घाटों की सफाई की गयी। कई नये स्टाप डैमों का निर्माण किया गया। जिले भर में गंगा दशहरा को अभियान का समारोह पूर्वक समापन हुआ। जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जी के उज्जैन में राज्य स्तरीय समारोह में उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल जिले के लाखों लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। सभी नगरीय निकायों में भी जल संवर्धन का संकल्प लिया गया।

Exide Solar Panel Inverter Battery Combo Offer
 check price

रीवा जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 1030 खेत, तालाबों की साफ-सफाई की गयी अभियान के दौरान जिले में बहने वाली विभिन्न नदियों और नालों में 157 स्थानों पर साफ-सफाई तथा मलवा निकालने का कार्य हुआ। विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा से 960 जल संवर्धन के कार्य किये गये। अभियान के दौरान 533 छोटे-बड़े तालाबों के गहरीकरण और साफ-सफाई का कार्य किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के 352 शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेÏस्टग संरचनाओं का निर्माण किया गया। अभियान समापन पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत नईगढ़ी की ग्राम पंचायत माड़ौ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम एवं कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन किया।

जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन पर सिरमौर की ग्राम पंचायत बेदुआ में शिवमंदिर में साफ-सफाई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बबईया में दुर्गा मंदिर परिसर में साफ-सफाई की गयी। ग्राम पंचायत डोल, खारा, मड़ौ तथा अन्य ग्राम पंचायतों में भी मंदिरों तथा तालाबों की साफ-सफाई एवं जल संरक्षण के कार्य किये गये। इनमें मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण को दिखाया गया। विकासखण्ड रीवा की ग्राम पंचायत दुआरी में शिव मंदिर परिसर तथा धिरमा नाले की साफ-सफाई की गयी। ग्राम पंचायत धोपखरी में विष्णु भगवान की मंदिर तथा रानी तालाब में साफ-सफाई का कार्य किया गया। ग्राम लोही में प्रसिद्ध खेमसागर हनुमान जी मंदिर परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत खजुहा में पंचायत पदाधिकारियों तथा ग्रामवासियों ने ढाडेश्वरनाथ शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने किया।

Candes 12 L Portable Mini Air Cooler for Home
 check price

विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान की ग्राम पंचायत चौड़ियार में भैरवबाबा मंदिर परिसर में साफ-सफाई करके दीप जलाये गये। ग्राम पंचायत बदवार में जल गंगा अभियान के समापन अवसर पर नवनिर्मित स्टाप डेम का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत भलुहा तथा चोरगढ़ी में तालाबों के घाटों की सफाई करके स्वच्छता के दीप जलाये गये। विकासखण्ड त्योंथर में ग्राम पंचायत कोनियाकला में नदी घाट मंदिर की साफ-सफाई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जल गंगा अभियान में विशेष योगदान देने वाले को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत सोहागी में मनधपेश्वनाथ मंदिर तथा अड़गड़नाथ मंदिर की साफ-सफाई की गयी। ग्राम पंचायत घटेहा में महतियाबाबा मंदिर परिसर में साफ-सफाई की गयी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। विकासखण्ड जवा में ग्राम पंचायत वीरपुर, रौली, शिवपुर, बदक्सा तथा सितलहा में मंदिरों एवं तालाबों की साफ-सफाई की गयी। विकासखण्ड गंगेव में ग्राम पंचायत कदैला में त्रिफला तालाब, मढ़ीकला पचपहरा तालाब, पहरखा में बरमाई तालाब तथा मंदिर, मौहरिया में जतिया तालाब मंदिर में साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने भागीदारी निभाई। देवतालाब के प्रसिद्ध शिवमंदिर में भी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीलम इन्द्रपाल सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने साफ-सफाई कार्य में भागीदारी निभाई।  सीतापुर में ओड्डा नदी के किनारे तथा रामपुर में देवधारा मंदिर में साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।