रीवा मऊगंज की 820 ग्राम पंचायतों और जिला जनपद पंचायतों में अराजकता का माहौल – शिवा

सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि मप्र पंचायत राज और ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की सबसे महत्वपूर्ण धाराएं 89, 40 और 92 होती हैं। यही वह धाराएं हैं जिनकी कार्यवाही के चलते पंचायती राज व्यवस्था पर लगाम लगाया जाकर भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों पर नियंत्रण रखा जा सकता है। धारा 89 में सीईओ के पास सुनवाई करने की शक्ति दी गई है तो धारा 40 में पदाधिकारी को पद से हटाए जाने की शक्ति है तो वहीं धारा 92 में कागजात संपत्ति जब्त करने और वसूली करने की शक्ति दी गई है। लेकिन दुर्भाग्य यह है की जिन मामलों की सुनवाई पहले कलेक्टर के हांथ में हुआ करती थी उसकी शक्ति अब हटाया जाकर सीईओ जिला पंचायतों को दे दिया गया है। हालांकि पहले भी कई कलेक्टर इस सुनवाई को सही ढंग से न करके हिलमहाली ही करते रहते थे लेकिन रीवा में कलेक्टर इलैयाराजा टी के कार्यकाल में कुछ कार्यवाहियां भी देखने को मिली है जिसकी चर्चा आज भी लोग किया करते हैं। जाहिर है सीईओ जिला पंचायत को उस अर्ध न्यायिक कुर्सी पर बैठा दिया गया जिसके संरक्षण और आंख तले पूरा भ्रष्टाचार पनप रहा है। पंचायतों के कामकाज की निगरानी करने और कंट्रोल करने की पूरी शक्ति सीईओ जिला पंचायत के हांथ में ही होती है। अब मप्र में कुछ सीईओ जिला पंचायत न्याय की कुर्सी पर बैठकर उनकी सुनवाई कर रहे हैं जिनके भ्रष्टाचार को वह स्वयं बढ़ा रहे हैं। अब भला यह कैसे संभव हो सकता है। इनके द्वारा सबसे पहले तो वह सभी तरीके खोजे जाते हैं की कैसे सरपंच सचिवों और दोषी इंजीनियर को बचाया जाए। जब बचने के कोई रास्ते नही दिखते तो जांच पर जांच करवाकर पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल के काम अब वर्तमान सरपंच सचिवों के ऊपर दवाब लगवाकर करवा रहे हैं। यह किस्सा जिला पंचायतों में अब आम हो चुका है। गबन वाले मामलों में कार्यवाही के स्थान पर जांच में काम कराया जाना बताकर लीपापोती हो रही है।

कुल मिलाकर मप्र में जब तक धारा 40/92 की कार्यवाही की शक्ति सीईओ जिला पंचायत के पास रहेगी पंचायती भ्रष्टाचार में कोई कमी देखने को नही मिलेगी। हां यह संभव है की कोई निहायत ईमानदार सीईओ कभी किसी जिले की कुर्सी पर बैठ जाय तो कुछ कार्यवाही शायद कर सकता है। लेकिन फिलहाल ऐसे चरित्रवान जिला सीईओ की मात्र उम्मीद ही लगाई जा सकती है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।