प्रदेश में वर्तमान वर्ष रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार देने की मंशा को पूरा करने के लिए रीवा संभाग में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। रीवा में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में विशाल रोजगार और स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शासन की विभिन्न योजनाओं तथा निजी संस्थाओं के सहयोग से 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार मेले की तैयारियों की संभागीय समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि रोजगार मूलक योजनाओं तथा स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े सभी अधिकारी रोजगार मेले की तैयारी कर लें। सभी योजनाओं के इस वर्ष के लक्ष्य 15 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत पूरे कराएं। इसके लिए विभिन्न योजनाओं में दिए गए लक्ष्य से 50 प्रतिशत अधिक आवेदन पत्र बैंकों में दर्ज कराएं। बैंक तथा विकास विभाग के अधिकारी हर सप्ताह बैठक करके ऋण प्रकरणों पर समुचित कार्यवाही करें और प्रकरण स्वीकृत करें। रोजगार मेले में 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
कमिश्नर ने कहा कि रोजगार मेले की तैयारियों के लिए संभाग के सभी जिलों और विकासखण्डों में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पात्र हितग्राहियों का चयन करके उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। संबंधित अधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर हितग्राहियों के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। उनमें आवश्यक अभिलेख शामिल कराएं। भारतीय जीवन बीमा निगम भी इन शिविरों में शामिल रहे। रोजगार मेले में सभी बैंक शाखा प्रबंधक मुद्रा योजना से स्वीकृत ऋण प्रकरणों का भी वितरण कराएं। औद्योगिक विकास केन्द्र में संचालित तथा नई स्थापित इकाईयों एवं एमएसएमई के तहत स्थापित औद्योगिक इकाईयों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाएं। अग्रणी बैंक प्रबंधक सभी बैंकों को रोजगार मेले के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करें। बैंकर्स लंबित प्रकरणों का 15 दिवस में अनिवार्य रूप से निराकरण कर दें। जिला और विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में भी सभी बैंकर्स अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
बैठक में कमिश्नर श्री जामोद ने रोजगार मेले के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन में पंजीकृत महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार मेले में ऋण और अनुदान का वितरण कराएं। पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीकृत सभी हितग्राहियों को भी रोजगार मेले में लाभान्वित करें। स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े अधिकारी विभागीय लक्ष्यों की जानकारी तथा योजना का विवरण जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों को उपलब्ध करा दें, जिससे पात्रता के अनुसार शिविरों में हितग्राहियों का पंजीयन किया जा सके। रोजगार मेले में किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ क्रेडिट कार्ड तथा पशुपालन विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को भी हितलाभ का वितरण कराएं। आईटीआई, आरसेटी, गोकुलदास संस्थान तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त सभी युवाओं को रोजगार मेले में लाभान्वित करें। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आरपी सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, एलडीएम जगमोहन, अधीक्षण यंत्री पीएचई महेन्द्र सिंह, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा एमएस पैकरा, क्षेत्रीय संचालक एमपीआईडीसी यूके तिवारी तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।