विधानसभा क्षेत्र त्योंथर से श्री सिद्धार्थ तिवारी राज विजयी घोषित किए गए


विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच इंजीनियरिंग कालेज में संपन्न हुई। विधानसभा क्षेत्र त्योंथर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री सिद्धार्थ तिवारी राज निर्वाचित घोषित किए गए हैं। श्री तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री रमाशंकर सिंह को 4746 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचित घोषित श्री तिवारी को कुल 61082 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्री सिंह को 56336 मत प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर पीके पाण्डेय ने निर्वाचित श्री तिवारी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।      

क्रमांक

नाम

दल

प्राप्त मत

1.

श्री सिद्धार्थ तिवारी राज

भाजपा

61082

2.

श्री रमाशंकर सिंह

इंडियन नेशनल कांग्रेस

56336

3.

श्री देवेन्द्र सिंह

बसपा

24393

4.

श्री महर्षि सिंह

आम आदमी पार्टी

666

5.

श्री त्रिनेत्र शुक्ल

समाजवादी पार्टी

551

6.

श्री कमलधारी कुशवाहा

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

326

7.

सुश्री संगीता कोल

पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया

213

8.

श्री रामलाल कोल

जन अधिकार पार्टी

172

9.

कमाण्डो अरूण गौतम

विन्ध्य जनता पार्टी

1791

10.

इंजी. पुष्पराज पाल

निर्दलीय

609

11.

सुश्री रामकली

निर्दलीय

653

12.

श्री शिरोमण कुशवाहा

निर्दलीय

636

13.

श्री हरिशंकर

निर्दलीय

449

14.

नोटा

1148


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।