जनकल्याण के लिए विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन करें – कमिश्नर

रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को लोक कल्याण शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा है कि आमजनता के आवेदन पत्रों के मौके पर निराकरण तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए लोक कल्याण शिविरों का आयोजन करें। प्रत्येक विकासखण्ड में हर तीन माह में कम से कम एक शिविर का आयोजन करें। शिविर की तिथियों तथा स्थान का निर्धारण करके उसका ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे अधिक से अधिक आमजन इसका लाभ उठा सकें। कमिश्नर ने कहा कि लोक कल्याण शिविरों में जिला और विकासखण्ड स्तर के सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। शिविरों में आमजनता से संवाद कर शासन की योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त करें। कलेक्टर प्रत्येक शिविर का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। शिविरों की विकासखण्डवार तथा माहवार तिथियों का निर्धारण करके उसकी प्रति प्रस्तुत करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now