कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिले के सभी किसानों की फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनाएं। जिले में अब तक एक लाख 51 हजार 72 किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई है। शेष किसानों की भी फार्मर आईडी शीघ्र बनवाएं। भारत सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है। इससे प्रत्येक भूमि स्वामी किसान को एक यूनिक आईडी नम्बर प्राप्त होता है। इसके माध्यम से किसानों को सरलता से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने में भी किसानों को सरलता होगी। शेष बचे किसानों की फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनवाएं।
कलेक्टर ने कहा है कि सभी तहसीलदार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों की अद्यतन सूची पोर्टल से प्राप्त करके उनमें शेष बचे किसानों की ई केवाईसी कराएं। किसानों के विवरण में राशि के भुगतान के लिए आधार संख्या से जुड़े बैंक खाते की जानकारी दर्ज कराएं। सारा ऐप के माध्यम से हितग्राहियों का सत्यापन करें। साथ ही प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर अपात्र हितग्राहियों की जानकारी भी अपडेट कराएं।