जनसुनवाई में विभिन्न विभागों की सुनी गई समस्याएं

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की समस्याएं सुनी गईं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर एवं अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने 61 आवेदकों की सुनवाई की तथा विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधानकारक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।

जनसुनवाई के दौरान उमरी निवासी प्रभाशंकर तिवारी ने आवागमन हेतु रास्ता दिलाए जाने, नष्टिगवां निवासी रामावतार मिश्रा ने नक्शा तरमीम करने, अजगरहा निवासी शीला देवी ने अवरूद्ध रास्ता खोले जाने तथा पुष्पराज नगर निवासी कुसुम पाण्डेय ने बेजा कब्जा हटाने के आवेदन दिए जिन्हें संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही किए जाने हेतु प्रेषित किया गया। इसी प्रकार सुरेन्द्र अवधिया बड़ी हर्दी के आवास प्रदाय किए जाने के आवेदन, रीवा से श्रेष्ठा तिवारी के प्रधानमंत्री ई श्रम खाद्य पर्ची के आवेदन को संबंधित जनपद के सीईओ को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

नगर निगम क्षेत्र रीवा अंतर्गत बरा मोहल्ले के निवासियों ने नाली व रोड से अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया जिसे कार्यवाही हेतु नगर निगम को प्रेषित किया गया। शहीद अंसारी महसांव के विद्युत बिल में सुधार के आवेदन को खाद्य अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया। जबकि रकरिया के निवासियों ने शासकीय रास्ता को खोलने तथा बधरी निवासी अमर सिंह ने दर्ज नक्शे के अवरूद्ध रास्ता को आवागमन हेतु प्रारंभ करने के आवेदन दिए जिन्हें संबंधित एसडीएम को प्रेषित कर परीक्षण उपरांत कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक बसंत कुमार सिंह ने स्वत्वों के भुगतान कराने तथा त्योंथर के दिनेश कुमार मिश्रा ने सहकारी बैंक से वेतन उपादान राशि का भुगतान कराने का आवेदन दिया जिसे संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।