मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। बताया जा रहा है इत्तलावी दर्ज करने की एवज में पटवारी ने दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त ने शिकायत दर्ज करा दी। मामला नव निर्मित जिले मऊगंज की नईगढ़ी तहसील के खुझ कटरा गांव के निवासी रामनिवास तिवारी पिता विधाता प्रसाद तिवारी 48 वर्षीय की ओर से कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी। दी गई जानकारी के मुताबिक उनके ग्राम जैकरा पटवारी हल्का घूमा स्थित पैतृक भूमि आरजी क्रमांक 13 की इत्तलावी दर्ज करने तथा स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए पटवारी कमलेश सिंह पटेल पटवारी हल्का घूमा वृत्त सोहागी, तहसील त्योंथर, जिला रीवा, मध्यप्रदेश द्वारा 2000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत जाँच होने पर सही पाई गई और ट्रैप करने का प्लान बनाया गया।
लोकायुक्त रीवा द्वारा पहले से ही पूरी तयारी कर ली गई और पहचान के लिए नोट में केमिकल लगा कर फरियादी को पटवारी के पास भेज दिया। पटवारी ने जैसी ही 2000 रूपए की रिश्वत ली, कुछ ही देर बाद ही लोकायुक्त की टीम पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। जिसके बाद आरोपी पटवारी के हाँथ धुलवाए गए तो उससे रंग छूटा, जिससे यह साबित हो गया कि उसने वही नोट लिए है। जिसके बाद लोकायुक्त टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।