थाना प्रभारी ने कहा तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, पहले भी जनप्रतिनिधियों से हो चुकी है बहस

चाकघाट। ताज़ा मामला रीवा जिले के चाकघाट थाने का है, जहाँ फरियादी द्वारा पुलिस पर बदसलूकी व एक पक्षीय कार्यवाई का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि सम्बंधित प्रकरण में थानेदार द्वारा जनप्रतिनिधियों की भी ऐसी की तैसी करने की बात कही गई है। जिसको लेकर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी चाकघाट के खिलाफ मोर्चा खोलने व विधिक सहायता के तहत कार्यवाई को लेकर चेतावनी दी है।

उक्त मामला त्योंथर तहसील अंतर्गत पड़री ग्राम का है, जहाँ अभय द्विवेदी और उनकी पत्नी द्वारा चाकघाट थाने में तहरीर दी गई कि उनके साथ मारपीट की गई लेकिन वायरल वीडियो, ऑडियो व अभय के दिए गए बयान की माने तो चाकघाट थाने में उनके साथ बदसलूकी की गई और कार्यवाई के बजाय उन्हें थाने से बाहर कर दिया गया। हालाँकि मामले में चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी जी द्वारा सफाई पेश करते हुए बताया गया कि मामला घरेलु विवाद का है और एनसीआर दर्ज कर ली गई लेकिन उनके द्वारा यह नहीं बताया गया कि फरियादी और पुलिस के बीच नेता कि ऐसी कि तैसी वाली बात कहाँ से आ गई!

मामले में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष त्योंथर सौरभ मिश्र महराज जी द्वारा फरियादी के साथ हुई घटना को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। उनके द्वारा कहा गया कि समाज में विवाद मौजूदा समय में पैदा हुई स्थितियों से निर्मित होता है लेकिन चाकघाट थाने में पदस्थ थानेदार द्वारा फरियादी के साथ बदसलूकी एवं जनप्रतिनिधियों का अपमान करना सीधे – सीधे तानासाही कि ओर इशारा करता है। उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है जो कि अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा। पहले भी दबंगई वाला उनका एक वीडियो वायरल हो चुका है और अब फिर से फरियादी के साथ – साथ जनप्रतिनिधियों का अपमान लोकतंत्र पर चोट है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल में लिखा है !!चाकघाट थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमवंशी होश में आओ, होश में आओ!! जनता का काम करो या न करो, लेकिन बदतमीजी बर्दाश्त नहीं होगी, जिला प्रशासन अगर कार्यवाही नहीं करता, तो हमें भी कानून हाथ में लेना आता है ये धमकी समझिए या चेतावनी।।

चाकघाट थाना प्रभारी का फरियादी को धमकाते हुए ऑडियो हुआ वायरल..जिसमे थाना प्रभारी ने इलाके के नेता सहित फरियादी को अमर्यादित शब्दो का किया प्रयोग..जबकि कोई ये पहला मामला नहीं पूर्व में भी मैडम का बिना किसी सक्षम अधिकारी के अतिक्रमण हटाने के दौरान वीडियो हुआ था वायरल ..पर वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय जैसे दे रखे हो खुली छूट..

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।