घटना कल सोमवार दोपहर तक़रीबन 1 बजे कि है जब प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर नरवाई जलाने के लिए लगाई गई आग ने विकराल रूप ले लिया और तांडव शुरू कर दिया। आग ने और भयानक रूप ले लिया जब अचानक से हवा के झोंके ने आग को और भड़का दिया और सड़क के दूसरी तरफ कई एकड़ को भी अपने जद में लिया। इस दौरान सड़क से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कते उठानी पड़ी। घटना किसान वेयरहाउस, मनिकवार मटियारी और श्री गणेश नंदन वाटिका, ठाकुरान टोला मटियारी, सोनौरी रोड कि है।
किसान पर वज्रपात, प्राथमिकी दर्ज
सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे के आसपास जय प्रकाश कुशवाहा द्वारा अपने खेत में नरवाई जलाने के लिए आग लगाई गई जो कि भड़क गई। जिसके बाद आसपास के खेतों में रखे भूसे में भी फैलने लगी। दक्षिण से उत्तर कि ओर चल रही हवा ने आग को और विकराल कर दिया और देखते ही देखते आग ने अपना तांडव शुरू कर दिया। इस दौरान किसान वेयरहाउस मनिकवार में चल रही खरीदी को रोककर चारों तरफ फैली आग को बुझाने का अथक प्रयास किया गया। किसान चक्रधर मिश्रा, गिरीश मिश्रा, आदि का खेत करीब होने कि वजह से कई एकड़ खेत का भूसा जल गया। तो वहीं किसान विभाकर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा का घर भी आग कि लपटों से तप उठा। किसान विभाकर ने जानकारी दी कि आग में तक़रीबन 10 क्विंटल सरसों जल गई तो इस दौरान गहाई के बाद पशुओं के लिए रखा भूसा भी जल कर खाक हो गया साथ ही कई पाइप और निजी बिजली का तार भी राख हो गया। किसान राकेश मिश्रा, पंकज मिश्रा का घर भी बगल में ही बन रहा और खेतों में भूषा जल कर खाक हो गया। ठाकुरान टोला मटियारी के निवासी शिवम् सिंह ने बताया कि दक्षिण से उत्तर सड़क पार कर के जब आग पहुंची तो नदी के किनारे तक रखी सरसों कि फसल और भूसा भी जल कर खाक हो गया। साथ ही चौतरफा फैली आग कि जद में किसान राज कुमार मिश्रा का भी भूसा जल कर खाक हो गया। इस दौरान नगर परिषद् त्योंथर से आये दमकल का ख़राब होना किसानों पर भारी पड़ा। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने आग कि जद में आये ट्रांसफार्मर से भी फटने कि आवाज बताई है।
विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here
एक नज़र
कई बार खेतों में बची पराली को जलाने से कई किसानों और आसपास के निवासियों को बड़े नुकसान उठाने पड़े हैं। बावजूद पराली में आग लगाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अब अगर यह आगजनी भी पराली जलाने कि वजह से भड़की थी तो दोषियों पर क्या कार्यवाई होगी और शासन – प्रशासन निकट भविष्य में इसके रोकथाम के लिए क्या निर्देश जारी करेगी भविष्य के गर्त में है। (CBM)