ऑपरेशन ज़िंदगी : सुरंग से बाहर आ चूका है ‘मयंक’, नजदीकी अस्पताल के लिए एम्बुलेंस से रवाना

मयंक के माता-पिता शुक्रवार से ही बोरवेल के पास बैठे उसके बाहर आने का इंतजार कर रहे थे और अब जबकि मयंक बाहर आ गया है तो सबकी सांसे थम गई है। कई रिश्तेदार और गांववाले भी मौके पर मौजूद हैं। सुरंग खुदाई की जगह पर दोबारा पानी निकल आया था जिसकी वजह से बचाव कार्य में लेट लतीफ़ी हुई थी। 

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

एक नज़र
मयंक आदिवासी शुक्रवार दोपहर तकरीबन 3.30 बजे से 4 बजे के बीच बोरवेल में गिरा था। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया था। सूचना मिलते ही NDRF और SDERF की टीमें मौके पर पहुंचीं। वे सुरंग बनाकर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश में जुटी रहीं लेकिन लंबा समय लग गया। इस दौरान मयंक बोरवेल के अंदर ही संघर्ष करता रहा। ‘मयंक’ को बाहर निकाल लिया गया है और एम्बुलेंस से सीधे नज़दीकी अस्पताल भेज दिया गया है। अब मेडिकल रिपोर्ट्स पर ही लोगों की उम्मीदें टिकी हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।