विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच इंजीनियरिंग कालेज में संपन्न हुई। प्रात: 7 बजे उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए। सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग प्रेक्षक तैनात रहे। प्रात: 8 बजे निर्धारित कक्षों में सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आरंभ हुई। सबसे पहले रिटर्निंग आफीसर की टेबिल में डाक मतपत्रों की गणना की गई। प्रात: 8.30 बजे से ईव्हीएम से मतगणना आरंभ हुई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबिलों में चक्रवार मतगणना की गई। प्रत्येक चक्र की मतगणना के बाद इनकोर पोर्टल पर उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की गई। मीडिया सेंटर तथा कम्युनिकेशन सेंटर से मतगणना के संबंध में अद्यतन जानकारी लगातार उपलब्ध कराई गई। ईव्हीएम की मतगणना पूरी होने के बाद पाँच मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट मशीनों की पर्ची का मिलान मतगणना से किया गया। प्रेक्षकों द्वारा चुनाव परिणामों की अनुसंशा करने के बाद रिटर्निंग आफीसरों ने विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा की तथा विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए।
मतगणना केन्द्र परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। केवल अधिकृत प्रवेश पत्रधारी व्यक्तियों को ही परिसर में प्रवेश दिया गया। वाहनों को जाँच पड़ताल के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया गया। मतगणना केन्द्र परिसर इंजीनियरिंग कालेज परिसर के बाहर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। चुनाव परिणाम घोषित होने तक हजारों की भीड़ मतदान केन्द्र के बाहर एकत्रित रही। मतगणना के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग की। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर सुरक्षा बल के साथ मतगणना स्थल में तैनात रहे। मतगणना के समय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री केएन रमेश विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, डॉ अश्वनी शर्मा विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, श्री धीरेन्द्र सिंह विधानसभा क्षेत्र त्योंथर, श्री सुहास कृष्ण दिवासे विधानसभा क्षेत्र मऊगंज, श्री विनीत कुमार विधानसभा क्षेत्र देवतालाब, श्री विपुल साइकिया विधानसभा क्षेत्र मनगवां, श्री अभय सिंह विधानसभा क्षेत्र रीवा तथा श्री के विनायकम विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में तैनात रहे।