जन सेवा अभियान में संभाग में 356128 आवेदन पत्र मंजूर

रीवा संभाग के सभी जिलों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक संभाग में 3712 शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में आम जनता से 401621 आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन दर्ज किया गया है। इन आवेदन पत्रों में 356128 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं। विभिन्न कारणों से 4989 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। विभिन्न विभागों द्वारा शेष लंबित 40504 आवेदन पत्रों में कार्यवाही करके इनका निराकरण किया जा रहा है। इस संबंध में कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि जनसेवा अभियान में अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस सहित 67 सेवाओं के आवेदन पत्रों का निराकरण करके हितग्राहियों को वांछित सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कमिश्नर ने बताया कि रीवा जिले में अब तक 1379 शिविर लगाकर आमजनता से 108624 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए हैं। इनमें से 98612 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान कर आवेदकों को वांछित सेवाएं दी गई हैं। विभिन्न कारणों से 150 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। शेष 9862 आवेदन पत्रों में कार्यवाही की जा रही है। सतना जिले में 914 शिविरों में कुल 86431 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 78738 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं तथा विभिन्न कारणों से 1538 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। शेष 12111 आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। सीधी जिले में 863 शिविरों में 94171 आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इनमें से 79822 आवेदन पत्रों को मंजूरी दी गई है। अलग-अलग कारणों से 3263 आवेदन अमान्य किए गए हैं। शेष 11086 आवेदनों में कार्यवाही की जा रही है। सिंगरौली जिले में अब तक 556 शिविर लगाकर 112395 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। इनमें से 98966 आवेदन पत्रों को मंजूर किया गया है। विभिन्न कारणों से 38 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। शेष 13391 आवेदन पत्रों में निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। जिन आवेदन पत्रों में शासन के नियमों और निर्धारित प्रक्रिया के कारण समय निर्धारित है उन पर कार्यवाही की जा रही है। सभी लंबित आवेदन पत्रों का 31 मई तक अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।