शासन द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस संबंध में जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग कमलेश्वर सिंह ने बताया कि नीट परीक्षा में सफल होने पर दो उम्मीदवारों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। ज्योति साकेत निवासी ग्राम उमरी जिला रीवा को बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। नागेन्द्र साकेत निवासी ग्राम पड़री के मेडिकल कालेज सतना में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। इसी तरह मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में दूसरी बार सफलता प्राप्त करने पर सुनील कुमार ग्राम दुआरी तहसील त्योंथर को 10 हजार रुपए तथा विपिन कुमार दीपांकर ग्राम बड़ागांव तहसील सेमरिया को पहली बार सफलता प्राप्त करने पर 20 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफल होने पर भी पृथक से प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
