जनसुनवाई में 88 प्रकरणों की हुई सुनवाई


कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 88 प्रकरणों की सुनवाई की गई। संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने आवेदकों की समस्यायें सुनीं तथा प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में ऊषा मिश्रा रीवा वार्ड क्रमांक 12 निवासी ने नाली व रोड निर्माण कराये जाने हेतु आवेदन किया जिसे आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। इसी प्रकार गौहन जवा निवासी प्रमिला सिंह के शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, मनिगवां निवासी बालमीक मिश्रा ने कृषि भूमि से बेदखली करने तथा बिछिया रीवा निवासी सायदा वेगम के आराजी को अन्य से मुक्त कराने के आवेदनों को संबंधित तहसीलदारों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। छिजवार के नागरिकों ने शासकीय भूमि में स्थापित हैण्डपंप को मुक्त कराने तथा कनौजा के ग्रामीणों के अनुसूचित जाति बस्ती के शमशान से अतिक्रमण हटाने के आवेदन को संबंधित तहसीलदार को प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जनसुनवाई में मोहनलाल यादव डभौरा ने जमीन का नक्शा तरमीम व सीमांकन कराने, मड़वा निवासी गुलाब पटले एवं लालबहादुर कुशवाहा महेबा शंकरपुर ने सीमांकन कराने एवं गोमती प्रसाद तिवारी बड़ोखर सिरमौर ने खसरा सुधार का आवेदन दिया जिन्हें संबंधित तहसीलदार को प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। लालराम कुशवाहा बरौ नक्शा सुधार के आवेदन व रजहा बेलवावड़गैयान के रामकृपाल पटेल के फसल के अति की मुआवजा राशि प्रदान करने के आवेदन को संबंधित एसडीएम को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया जबकि करहिया वार्ड क्रमांक 5 निवासी भागवत प्रसाद त्रिपाठी के नाली निर्माण के आवेदन को जनपद सीईओ रीवा एवं गोरगांव रायपुर कर्चुलियान निवासी रामगोपाल पटेल के अतिग्रस्त मकान की सहायता राशि दिलाने के आवेदनों को संबंधित समक्ष अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।