कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निजी औद्योगिक संस्थानों को वृक्षारोपण के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वृक्षारोपण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए पौधे रोपित करना अनिवार्य है। वृक्षारोपण शासन, प्रशासन और समाज की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। सभी औद्योगिक संस्थान निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुसार पौधे रोपित कराएं। जिले में संचालित उद्योगों को सीएसआर मद की राशि जिले में ही व्यय करना अनिवार्य है। औद्योगिक संस्थान जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के बाद ही सीएसआर मद की राशि व्यय करें।
कलेक्टर ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को सैनिक स्कूल रीवा में 23 हजार तथा मंदिर परिसर में एक हजार पौधे रोपित करने हैं। विन्ध्या टेलीलिंक्स लिमिटेड को झलबदरी तालाब के किनारे एक हजार पौधे रोपित करने हैं। निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार पौधे रोपित कराएं। बैठक में कलेक्टर ने क्षेत्रीय संचालक एमपीआईडीसी यूके तिवारी को निर्देशों के अनुसार वृक्षारोपण का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, नोडल अधिकारी वृक्षारोपण तथा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक, अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधि राहुल सिंह, व्हीटीएल के प्रतिनिधि हिमांशु उपस्थित रहे।