आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश : रोजगार मेला 13 जून को

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप से 13 जून को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। आईटीआई रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में डिक्सॉन टेक्नोलॉजी प्रा.लि. नोयडा, एल एण्ड टी कान्स्ट्रक्सन स्किल्स अहमदाबाद गुजरात, एमआरएफ टायर्स भरूच, गुजरात एवं आईसेक्ट (ग्रेट गेलियन वेन्चर्स लि., हेटिच इंडिया प्रा.लि. पीथमपुर, शक्ति पम्प इंडिया लि. पीथमपुर, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा.लि. इंदौर, सिगनेट इंड्रस्ट्रीज लि. पीथमपुर, एर्डोइट इंड्रस्ट्रीज इंडिया लि. पीथमपुर, पेरमली बिलेस प्रा.लि. भोपाल) द्वारा युवकों का चयन किया जायेगा।

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती 13 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपना पंजीयन करा लें। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये युवाओं को 10वीं एवं 12वीं कक्षा, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई एवं बीई व डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच हो। युवक का ट्रेनीज पद पर चयन होने पर 10 हजार रूपये से 20 हजार रूपये तक देय होगा। युवक अपने साथ अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आयें।

MuscleGrid 15KVA Beast Series Copper Wired Heavy Duty Voltage Stabilizer   Check Here

घर से निकलते समय धूप और लू से बचाव के उपाय करें – डॉ. शुक्ला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।