मानसिक रूप से विकसित बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु साक्षात्कार 26 जून को

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के गृह में प्रवेश 18 जून से प्रारंभ हो गया है। इच्छुक अभिभावक दिव्यांग बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु आवेदन 26 जून को दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए साक्षात्कार 26 जून को ही दोपहर 12.30 बजे से होगा।

अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 6 से 12 वर्ष के बीच हो, जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा 40 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र, बच्चे को संक्रामक रोग न हो तथा उसे शौच आदि संबंधी आदतें भली-भांति आती हो। आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, चाइल्ड समग्र आईडी कार्ड, यूआईडी, परिवार समग्र आईडी, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता नम्बर तथा जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी मोबाइल नम्बर 9893925290, 9303941665, 9179212330 एवं 99812229000 से प्राप्त की जा सकती है।

श्रेणी में सुधार होने पर ही मिलेगा डी श्रेणी वाले अधिकारियों को वेतन – कलेक्टर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।