मामूली सी आंधी एवं बारिश से निर्माणाधीन दिव्यगवा कालेज का गिरा पिलर एवं दीवाल, बाल – बाल बचे मजदूर

कुशमेन्द्र सिंह, जवा। रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जवा तहसील के दिव्यगवा में करोड़ो की लागत से बन रही भगवान बिरसा मुंडा कालेज दिव्यगवा का परसो 09/05/24 को अचानक मामूली सी आंधी एवं बारिश होने से कालेज की दीवाल और पिलर धराशायी हो गए। जो गुणवत्ताविहीन कार्यो की पोल खोल कर रख दी। वही आमजन मानस का कहना है कि जब मामूली से आंधी और बारिश होने पर कालेज की ये दुर्दशा है तो बनने के कुछ दिनों बाद क्या होगी?

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

आपको बताते चले की जब इसकी गड्ढे की खुदाई की जा रही थी और फुटिंग की जा रही थी उसी समय गहराई का ध्यान नही दिया गया था जिसके गुणवत्ताविहीन कार्यो का खुलासा भी किया गया था लेकिन इंजीनियर के द्वारा ध्यान नही दिया गया था। लोकल ठेकेदार और संबंधित विभाग के मिलीभगत से मनमानी तरीके से गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा था जबकि ठेकेदार को मानवता ने नाते इस बात का ध्यान देना चाहिए की इस कॉलेज में प्रतिदिन हजारों छात्र/ छात्राये पढ़ने आएंगे। आने वाले समय मे कोई बड़ा हादसा हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? जिसको देखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना चाहिए था जो जांच का विषय है मामला जो भी उक्त मामले को देखते हुए उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच करानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाये। बताया ये भी जा रहा है कि जिस ठेकेदार के द्वारा दिव्यगवा कालेज बनवाया जा रहा है उसी ठेकेदार को सिविल अस्पताल जवा का भी जिम्मा सौपा गया है जिसके गुणवत्ताविहीन कार्यो एवं घटिया मटेरियल के बारे में पहले ही खबर को प्रकाशित किया जा चुका है इसके बाद भी संबिधित विभाग के द्वारा आज तक कोई जांच नही की गई और आज भी बेरोकटोक कार्य जारी है दोनो ही बिल्डिंग आम जनमानस से जुड़ी हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर महोदया को ध्यान देने की जरूरत है।

बोरवेल खुले पाए गए तो मालिक पर दर्ज होगी एफआईआर – कलेक्टर

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now