डीडीओ 28 दिसम्बर तक करें वेतन जनरेट

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से 28 दिसम्बर तक वेतन देयक जनरेट करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी उक्त तिथि तक अनिवार्यत: वेतन देयक जनरेट कर दें जिससे नए वर्ष के आगमन के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जा सके। समय पर वेतन जनरेट न करने पर माह की प्रथम तारीख को वेतन दिया जाना संभव नहीं होगा। जिन अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन किसी कारणवश रोक गया है, उन्हें छोड़कर शेष सभी के वेतन देयक जनरेट कर दें।

सरकारी विद्यालय मिला बंद, शिक्षक हुये ईद के चाँद – दलालों ने कहा सावधान नहीं फंसा दिये जाओगे

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now