चरमराई विद्युत् आपूर्ति को लेकर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने लिखा अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर को पत्र

बेहतर विद्युत् आपूर्ति का कई बार दम भरा गया किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक यह महज खुली आँखों से सपना देखने जैसा है। बिजली कब आयेगी कब जायेगी इसकी जानकारी और जिम्मेदारी किसके पास है किसी को पता ही नहीं लेकिन उड़न दस्ता जमींन पर देखने – सुनने को मिल जाता है। इतने सारे दावों के बावजूद विद्युत् आपूर्ति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। कभी रात में कई घंटे तो कभी दिन भर रहती है लापता जिससे आम जनजीवन के साथ – साथ किसानों की भी हालत खस्ता हो रही है।

इसी तरह की विद्युत् आपूर्ति में चल रही अनियमितता को लेकर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष त्योंथर सौरभ मिश्रा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर अवैध बिजली कटौती पर अंकुश लगाने पर जोर दिया गया है। साथ ही उन्होंने शासन – प्रशासन को चेताया है की अगर कटौती पर अंकुश नहीं लगा तो आंदोलन अथवा धरना किया जायेगा। अब देखना होगा की शासन – प्रशासन बिजली कटौती पर कितना अंकुश लगा पाती है या फिर कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता और ग्रामीणजनों को बैठना पड़ेगा धरना।

सरकारी विद्यालय मिला बंद, शिक्षक हुये ईद के चाँद – दलालों ने कहा सावधान नहीं फंसा दिये जाओगे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।