गेंहू परिवहन में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले भर में गेंहू का उपार्जन लगभग अंतिम चरण में है। शासन द्वारा गेंहू उपार्जन की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। शेष बचे पंजीकृत किसानों को इस अवधि में उपार्जन की सुविधा दें। जिले के कुछ खरीदी केन्द्रों में बड़ी मात्रा में उपार्जित गेंहू भण्डारित है। असमय वर्षा से इसे हानि हो सकती है। उपार्जित गेंहू का तत्काल परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। परिवहनकर्ता अतिरिक्त ट्रक लगाकर दो दिनों में उपार्जित गेंहू का शत-प्रतिशत उठाव करें। गेंहू के परिवहन में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। परिवहन में लापरवाही बरतने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होंगे।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

कलेक्टर ने कहा कि उपार्जित गेंहू का किसानों को तीन दिवस में भुगतान सुनिश्चित करें। परिवहन तथा भण्डारण समय सीमा में कराएं। किसी भी स्थिति में देयक लंबित न रहे। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम परिवहनकर्ताओं को लंबित बिलों का तत्काल भुगतान करें। भुगतान में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल अवगत कराएं। कलेक्टर ने समय पर बिलों को प्रस्तुत न करने पर लेखाधिकारी नागरिक आपूर्ति निगम को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। सरसों तथा चना के उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कुछ केन्द्रों में बड़ी मात्रा में सरसों की आवक हो रही है। इन केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। केवल पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर उपार्जन का लाभ दें। किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम शिखा सिंह वर्मा, महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, जिला प्रबंकधक वेयरहाउस कमल बागरी, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी तथा परिवहनकर्ता उपस्थित रहे।

अनुदान प्राप्त फर्जी गौ शालाओं की जांच करवाएं रीवा कलेक्टर – राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now