खाद्य विभाग के औचक निरीक्षण से जवा बाजार में मची अफरातफरी, दुकानदारों ने गिराये शटर

अनूप गोस्वामी, जवा। रीवा जिले की जवा तहसील अंतर्गत जवा बाजार में अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी। जिसके बाद जवा बाजार अफरातफरी मच गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदारों द्वारा दुकान बंद करने की खबर है।

दरअसल, बीते कल में जवा तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रश्मि शुक्ला ने जवा बाजार में दुकानों का औचक निरक्षण किया। खाद्य विभाग के जांच दल की जवा में होने की खबर फैलते ही जवा बाजार एवं आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। जल्दी – जल्दी दुकानों के शटर बंद होने लगे। एकाएक बाजार में नास्ते का अकाल पड़ गया। चाय – समोसा – मिठाई की दुकानों में ताले लटकने लगे। इस संबंध में जब तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ल से जानकारी चाही गई तो उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया की यह शासन की मंशा और व्यवस्था के तहत नियमित अभियान का अंश है। उपभोक्ताओं को सुरक्षित शुद्ध खाद्य सामग्री मिले उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। व्यवसायी अपने लाभ के लिए घटिया खाद्य सामग्री बेंचकर आमजनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी रश्मि शुक्ला‌ के नेतृत्व में विभाग की टीम ने जवा बाजार का औचक निरीक्षण किया।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

बड़ी खबर : अमेरिका ने किया एमडीएच मसालों को रिजेक्ट, स्वास्थ्य चेतावनी जारी कर बताया कैंसर का खतरा

 

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now