विद्युत् विभाग की लापरवाही से गई भैंस की जान, नहीं मिला मुआवजा

गुढ़। खबर रीवा जिले के तहसील और थाना गुढ़ अंतर्गत ग्राम डिहुली से है। जहाँ बिगत 05 जुलाई 2023 को ट्रांसफार्मर से लगे हुए स्टे में करंट उतरने की वजह से पास से गुजर रही विन्धेश्वरी प्रसाद तिवारी पिता राम कृपाल तिवारी की भैंस चपेट में आ गई। जिसकी वजह से मौके पर ही करंट की वजह से भैंस की मौत हो गई। इस सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्य प्रदेश विद्युत् मंडल मनिकवार, जिला रीवा मध्य प्रदेश को लिखित में अवगत कराया गया। साथ ही साथ ग्राम पंचायत अमवा 5, थाना गुढ़ को जानकारी दी गई और पोस्ट मॉर्टम भी करवाया गया। पोस्ट मॉर्टम में भैंस की मृत्यु की वजह भी करंट दर्शाई गई। पीड़ित के अनुसार लगभग साल भर होने को आया लेकिन विद्युत् विभाग मुआवजा देने के बजाय महज तारीखे दे कर टाल दे रहा है। जिसके बाद थक हार कर पीड़ित एन्टीकरप्शन कोर आफ इंडिया के जिला प्रभारी पंडित रितेश तिवारी से मदद की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल रोहित सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कर पीड़ित को मदद दिलाने का प्रयास कर रहे लेकिन सवाल यह है कि अगर पीड़ित किसान कि रोजी रोटी का साधन सिर्फ मृतक भैंस ही होती तो ? आखिर उनके परिवार का भरण पोषण कौन करता ?

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

अपराधों की संख्या बढ़ी तो घट गई त्यौंथर में कानून के रखवालों की संख्या, जनप्रतिनिधि कर रहे अपराध मुक्ति का दावा

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now