चाकघाट ब्रेकिंग : मोबाइल लूट के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

चाकघाट। चाकघाट थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोपियों को एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने चाकघाट थाने में कायम लूट की घटना पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल एवं त्योंथर क्षेत्र के एसडीओपी उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में चाकघाट थाने में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 33/24 धारा 392 ता.हि.के मामले में विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल में तीन संदेही रेस्ट हाउस त्योंथर के पास घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर चाकघाट थाना प्रभारी अपने सहयोगी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर तीन संदेहियों को गिरफ्तार किया एवं उनके पास से लूटी हुई मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया। आरोपियों में दो आरोपी बाल अपचारी (बालक) एवं एक आरोपी इंग्लेश माझी पिता राम रहीम माझी उम्र 19 वर्ष निवासी जोन्हा थाना अंतरैला जिला रीवा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल एवं बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर को भी जप्त किया है। इस प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक एसडीओपी कार्यालय संजीव शर्मा, बृजभान सिंह, देशमुख पांडे, शिवपाल सिंह, सुधीर मौर्य, सुधीर रंजन पांडे, आशुतोष पांडे,,शिवम सिंह और विक्रम सिंह एवं चंदन यादव व विमलेश मोर्य की भूमिका सराहनीय रही। (रामलखन गुप्त)

आपके लिए किफ़ायती फ़ोन का कलेक्शन Check Here

सरपंच के ऊपर जवा थाना प्रभारी द्वारा अश्लील शब्दो का प्रयोग, एसपी रीवा तक शिकायत

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now