सरपंच के ऊपर जवा थाना प्रभारी द्वारा अश्लील शब्दो का प्रयोग, एसपी रीवा तक शिकायत

जवा, रीवा। मामला जवा थाना से सामने आया है जहा पर प्रार्थी अभयराज सिंह पिता नरेंद्र बहादुर सिंह सरपंच ग्राम पंचायत चाँदी जनपद पंचायत जवा जिला रीवा ने आईजी, डीआईजी रीवा, एसपी रीवा एवं मानवाधिकार विभाग को मेल के माध्यम से आवेदन देकर जवा थाना प्रभारी अजय खोब्रागड़े के खिलाफ सही जांचकर कार्यवाही की मांग की है। सरपंच ने दिए आवेदन में उल्लेख किये है – 09/04/2024 को सुबह 9 बजे पूर्व में दर्ज शिकायत के संबंध में चर्चा करते थाने में बैठे थे। उस दौरान वहा पर थाने में पदस्थ एसआई शैलेन्द्र सिंह, महिला प्रधान आरक्षक दुर्गा तिवारी,कम्प्यूटर आपरेटर शिवेंद्र मिश्रा एवं एक महिला आरक्षक भी बैठी थी। इतने में थाना प्रभारी आए और बिना बात सुने भड़क उठे और अभ्रदतापूर्ण बात करने लगे तथा अश्लील शब्दो का प्रयोग करते हुये बिना अपराध के थाने के अन्दर बंद करने की धमकी भी दी। जिससे प्रार्थी के मन में आघात पहुंचा है। उन्होंने बताया कि थाने में ऐसे केस दर्ज है जिनकी सुनवाई टीआई द्वारा आज तक नहीं की जा रही है एवं दर्ज किये गये केस का सुनवाई मनमानी तौर पर करते है जो कि मानवाधिकार का हनन हो रहा है। जिसके लिए उन्होंने थाना प्रभारी के धमकी एवं अभद्रतापूर्ण बात को लेकर  सही जांचकर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी के ऊपर प्रकरण पंजीबद्ध कराये जाने की मांग की है। आपको बता दे कि जवा थाना प्रभारी के निष्क्रियता एवं तानाशाही के संबंध में लगातार खबरे भी प्रकाशित होती रहती है फिर भी वो अपने मनमानी से बाज नही आ रहे है चाहे मध्यप्रदेश पुलिस सिटीजन पोर्टल की बात हो, अवैध उत्खनन, परिवहन,अपराधियो को संरक्षण देना,खुलेआम क्षेत्र में नशे का कारोबार सहित अन्य कई मामले है उन पर ध्यान नही दिया जा रहा है। बल्कि सम्मानित और गरीबो को परेशान किया जा रहा है सूत्रों की माने तो थाना प्रभारी को क्षेत्र की कुछ जानकारी भी नही है। दूसरे के कहने पर हर कार्य किया जाता है। जब कोई गरीब फरियादी जाता है तो चांदी सरपंच की तरह ब्यौहार किया जाता है। हकीकत क्या है ये तो सही जांच के बाद ही कहा जा सकता है। (कुष्मेन्द्र सिंह, जवा)

Redmi 13C 5G (स्टार्टरेल सिल्वर, 4GB RAM, 128GB स्टोरेज) Click Here

जनता सांसद नहीं सेवक चुने- जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now