बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन घायल, लापरवाह कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

शफात मंसूरी, त्योंथर। सोहागी में मंगलवार की शाम बिजली कंपनी के एक आउटसोर्स कर्मी को बिजली का काम करते वक्त करंट लगने से खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।सोहागी पुलिस ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ग्राम सहिजवार निवासी प्रमोद पाण्डेय (36 वर्ष) आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार शाम गांव के ही धनराज बसोर के घर के पास लगे विद्युत पोल में मंगलवार शाम तकनीकी खराबी आ गई थी जिस कारण बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई।ग्रामीण जनों ने इसकी जानकारी प्रमोद पाण्डेय को दी जिसके बाद लाइनमैन ने विभाग को सूचना देकर परमिट लेकर लाइट बंद कराने के बाद पोल पर चढ़कर बिजली कनेक्शन सुधारने का काम करने लगा। इसी दौरान विद्युत पावर हाउस त्योंथर में उस वक्त डियुटी में तैनात कर्मचारी द्वारा बिना सूचना के ही विद्युत सप्लाई चालू कर दी। जिससे बिजली के पोल पर काम कर रहे प्रमोद को जोरदार करंट लगा और वह धड़ाम से जमीन पर जा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना से क्षुब्ध ग्रामीण जनों ने समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के माध्यम से कलेक्टर रीवा से बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराते हुए विद्युत विभाग त्योंथर में पदस्थ इस घटना के संलिप्त लापरवाह कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Redmi 13C 5G (स्टार्टरेल सिल्वर, 4GB RAM, 128GB स्टोरेज) Click Here

जनता सांसद नहीं सेवक चुने- जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now