किसान नेता पर शासकीय भूमि की लकड़ी कटाने एवं परिवहन का आरोप

मामला ग्राम पंचायत अमिलिया का है। जहां किसान नेता ललित मिश्र पर शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 119 समेत अन्य शासकीय भूमि से पेड़ों को कटवाकर परिवहन का आरोप है। अमिलिया पंचायत से जारी पत्र के अनुसार घटना दिसंबर 27, 2023 की है। इस दौरान आरोप है कि पुलिस और वनविभाग के पहुँचने से पहले ही लकड़ी को पलट कर ट्रेक्टर को मौक़े से हटवा दिया गया। जिसके बाद सड़क पर पड़ी लकड़ी को पंचायत द्वारा दिनाँक दिसंबर 27, 2023 रात्रि लगभग 07:30 बजे अपनी सुपुर्दगी में ले लिया गया। इस संबंध में अगला पत्र दिसंबर 29, 2023 को तहसीलदार त्योंथर को लिखा गया है। जिसमें पुनः एक बार शासकीय ज़मीन की लकड़ी कटवाने का आरोप है। इस मामले में किसान नेता ललित मिश्र द्वारा उचित जाँच के लिए अनसन भी किया जा चुका है। हालाँकि सूत्रों की माने तो उक्त लकड़ी के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली चाकघाट पुलिस अभिरक्षा में है लेकिन कार्यवाई को लेकर किसी भी तरह का प्रकरण अभी तक साझा नहीं किया गया है। मामले में कौन सही कौन ग़लत यह तो जाँच के बाद ही पता चल पायेगा।

अज्ञात 28 वर्षीय महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now