विधानसभा क्षेत्र 74 गुढ़ में नामांकन पत्र दाखिल करने के छठवें और अंतिम दिन 30 अक्टूबर को कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर संजय जैन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 30 अक्टूबर को अमरजीत कुशवाहा जन अधिकार पार्टी, धीरेन्द्र सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, शिवमोहन शर्मा राष्ट्रवादी भारत पार्टी, विजय मिश्रा जन सेवा ड्राइवर पार्टी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी विन्ध्य जनता पार्टी, राकेश कुमार पाण्डेय भारतीय सम्पूर्ण क्रांति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दयाशंकर पाण्डेय, रामजियावन गुप्ता, मोहम्मद जुम्मन, बृजेन्द्र मिश्रा, रामनिवास विश्वकर्मा, रन्नूलाल साकेत तथा धीनेन्द्र नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार दो नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।
चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से