चाकघाट में भव्यता के साथ मनाई गई पूर्व कैबिनेट मंत्री रमाकांत तिवारी की तीसरी पुण्यतिथि

रामलखन गुप्त, चाकघाट। भाजपा नेता, त्योंथर क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री रहे रमाकांत तिवारी जी की स्मृति में कल उनकी तीसरी पुण्यतिथि स्थानीय नेहरू स्मारक महाविद्यालय प्रांगण में मनाई गई। अपने दिवंगत जनप्रिय नेता रमाकांत तिवारी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए त्योथर क्षेत्र के कोने-कोने से लोग पहुंचे। तृतीय पुण्य स्मृति पर्व कार्यक्रम के आयोजक रमाकांत तिवारी जी के ज्येष्ठ पुत्र कौशलेश तिवारी (तिवारी लाल) ने आयोजन स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पिताजी स्वर्गीय रमाकांत तिवारी जी को त्योंथर क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा का सदस्य बनाया। जनता की दुआ एवं अपार स्नेह के चलते उन्हें मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिला। हमारे पिताजी कहते थे कि मैं त्योंथर क्षेत्र की जनता से मिले प्यार के लिए सदैव ऋणी रहूंगा। मेरे न रहने पर मेरी आने वाली पीढ़ी जनता के कर्ज को सदैव याद रखेगी। तिवारी लाल ने कहा कि जनता से मिल रहे स्नेह प्यार के लिए आज तृतीय पुण्यतिथि एवं सहभोज का आयोजन किया है। रमाकांत तिवारी जी के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय जनों, पंच सरपंच, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व विधायक, साहित्यकार, पत्रकार आदि कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर में आयोजित यह तीसरी पुण्यतिथि है जहां समूचे क्षेत्र की जनता आयोजन में पहुंचकर अपने नेता तिवारी जी के प्यार एवं क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें अपनी अभिनव श्रद्धांजलि दी। संगीत के कलाकार राजकुमार शास्त्री ने अपनी संगीत विधा से लोगों का मन मोहा। उन्होंने भजन के माध्यम से स्वर्गीय रमाकांत तिवारी जी को श्रद्धांजलि दी। सहभोज दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर निरंतर देर रात तक चलता रहा।

Also Read – “जिला त्योंथर” बनाने की मुहीम अब बड़े रूप में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।