“जिला त्योंथर” बनाने की मुहीम अब बड़े रूप में, जुलूस में हज़ारों लोगों के शामिल होने की सम्भावना

बीते कुछ सालों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार जनता की मांग को पूरा किया जा रह है। और इन्ही सालों में लम्बे अरसे से राष्ट्र रक्षा जिला निर्माण मंच द्वारा “जिला त्योंथर” घोषित करवाने के लिए कभी प्रदर्शन तो कभी सैकड़ों किलोमीटर की पद यात्रा तक की जा चुकी है लेकिन शायद अब तक यह मांग प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी तक नहीं पहुंची है। “जिला त्योंथर” पूर्व से ही स्वयंभु जिला बना हुआ है।

शांति पद यात्रा से जुलूस यात्रा तक
राष्ट्र रक्षा जिला निर्माण मंच द्वारा “जिला त्योंथर” घोषित करवाने के लिए लगातार अथक प्रयास किये जा रहे। इसी क्रम में दिनांक 17 सितम्बर 2023, दिन रविवार को 4 बजे जनरक्षा क्लिनिक बघेड़ी – सोनौरी रोड बघेड़ी में राष्ट्र रक्षा जिला निर्माण मंच त्योंथर – जवा द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है। बैठक का उद्देश्य “जिला त्योंथर” घोषित करवाने के लिए आगामी रणनीति को लेकर चर्चा एवं मार्गदर्शन किया जायेगा। बैठक के बाद तक़रीबन सायं 6 बजे मंत्री चौराहा चाकघाट से श्री चाकेश्वर नाथ बड़े हनुमान मंदिर चाकघाट तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा।

एक नज़र
तक़रीबन 2012 से “जिला त्योंथर” घोषित करवाने की मांग लगातार चल रही लेकिन अभी तक त्योंथर की जनता सरकार का ध्यान अपनी ओर नहीं खिंच पाई है। राष्ट्र रक्षा जिला निर्माण मंच के पदाधिकारियों की बातों पर गौर करें तो जनता द्वारा निर्वाचित उदासीन राजनीतिक प्रतिनिधित्तव एक बड़ी वजह है। जैसे मऊगंज और मैहर में जिले की मांग स्वयं भाजपा विधायकों द्वारा और बुलंद की गई और चुनाव से पहले ही जिले की घोषणा करवा ली गई। इसी तरह आश्वासन की जगह अगर त्योंथर से भी ऐसी बुलंद मांग उठे तो सरकार समय नहीं लेगी और “जिला त्योंथर” घोषित कर देगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now