रामलखन गुप्त के समयिक चेतना पुस्तक पर मिला साहित्य वारिध सम्मान

रामलखन गुप्त, चाकघाट। अवध साहित्य अकादमी गंधियांव प्रयागराज द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार रामलखन गुप्त को उनकी लिखी पुस्तक सामायिक चेतना (लेख संग्रह)पर साहित्य वारिध सम्मान से सम्मानित किया गया है। शंकरगढ़ प्रयागराज में आयोजित एक भव्य साहित्यिक आयोजन के दौरान साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार रामलखन गुप्त को साहित्य वारिध सम्मान से सम्मानित करते हुए उन्हें शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्षता जनता महाविद्यालय जनेह के प्राचार्य कुवर बहादुर सिंह ने की एवं वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजित इस सम्मान समारोह में अवध साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने साहित्य सृजन की दिशा में कार्य कर रहे साहित्यकारों को बधाई दी।प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शालश्रीफल से साहित्यकार एवं ग्रामीण अंचल के वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्त को मिले इस सम्मान पर क्षेत्रीय साहित्यकारों पत्रकारों एवं उनके शुभचिंतको ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now