कोटेदार पर अंगूठा लगवाने के बाद अनाज न देने का आरोप

जनपद पंचायत त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत रजहा की शासकीय दुकान के कोटेदार पर हितग्राहियों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि कोटेदार द्वारा सिर्फ अंगूठा लगवाया जाता है लेकिन गल्ला नहीं दिया जाता है।

ख़बर विस्तार से
मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य कि दुकान ग्राम पंचायत रजहा के कोटेदार विजय मिश्र जी पर कुछ हितग्राहियों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि महज कुछ चिन्हित हितग्राहियों को अनाज देकर बाक़ी लोगों को वापस लौटा दिया जाता है। हितग्राहियों ने बताया कि यह घटना पहले भी कई दफा घट चुकी है लेकिन अभी तक इस मामले में न तो कोई सुनवाई हुई है और न ही कोई अधिकारी देखने या जाँच करने आया। हितग्राहियों द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर जब कोटेदार जी से सवाल – जवाब किया गया तो उन्होंने आरोप को सिरे से नकार दिया और बताया कि नियमानुसार सभी को अनाज मिल चुका है जबकि हितग्राहियों का कहना है कि जुलाई में अंगूठा लगवा कर अभी तक जुलाई का अनाज नहीं दिया गया है।

हितग्राहियों द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर जब त्योंथर एसडीएम पीके पाण्डेय जी से बात की गई तो उनके द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तो अगस्त माह का अनाज वितरण किया जा रहा है, जिसके पीछे देरी कि वजह कोटेदारों का हड़ताल में जाना बताया गया। उनके द्वारा जुलाई माह के अनाज में हुई गड़बड़ी की शिकायत की जल्द जाँच करवाने की बात कही है।

एक नज़र
सरकार द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बांटे जा रहे अनाज को लेकर हुई कालाबाज़ारी पर पहले शासन – प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। ऐसे में अगर वापस किसी रसूखदार के संरक्षण में गरीबों के अनाज में डाका पड़ता है तो जिम्मेदार कौन होगा ?

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now