कल त्योंथर में घण्टो बंद रहा राष्ट्रिय राजमार्ग 30, मासूम बच्चे हो गए अनाथ

बीते 5 सितम्बर को सड़क हादसे में अमन कुमार कोल की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस महकमे द्वारा विधिक कार्यवाई क़े बाद पार्थिव शरीर को परिजनों क़े हवाले कर दिया गया। लेकिन हादसे से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने कल दोपहर तक़रीबन 12 बजे क़े आसपास जनपद पंचायत त्योंथर क़े ग्राम पंचायत चंदई क़े पास से गुजरने वाले राष्ट्रिय राजमार्ग 30 (NH 30) पर अमन का पार्थिव शरीर रख चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम से दोनों तरफ का मार्ग घण्टो बंद रहा, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ख़बर विस्तार से
मिली जानकरी क़े अनुसार मृतक अमन कोल निवासी ग्राम एवं ग्राम पंचायत फरहदी जनपद पंचायत त्योंथर का निवासी था। अमन परिवार क़े भरण पोषण क़े लिए बघेड़ी चाकघाट क़े एक निजी दुकान पर काम करता था। दुर्घटना की रात (5 सितम्बर 2023) को अपना काम ख़त्म कर घर क़े लिए बघेड़ी से फरहदी दो पहिया वाहन से निकल गया लेकिन घर नहीं पहुंचा। इस दौरान चंदई चौराहे से लगभग आधा किलोमीटर पहले ही अमन हादसे का शिकार हो गया। एक प्रत्यक्षदर्शी की माने तो किसी भारी वाहन क़े चपेट में आने से दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शी क़े अनुसार भारी वाहन क़े चपेट में आने से मृतक वाहन में ही फंस गया और काफी दूर तक भारी वाहन में फंसा रहा, बारिश की वजह से वाहन का नंबर नहीं देख पाया। घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो अज्ञात वाहन क़े नाम मामला दर्ज कर, मृतक को विधिक कार्यवाई क़े बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजनों ने विभिन्न मांगों क़े साथ राष्ट्रिय राजमार्ग 30 में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की वजह से मनगवां प्रयागराज मार्ग कई घण्टो बंद रहा। मौके पर सोहागी थाना समेत चाकघाट थाना, जानेह थाना निरक्षक, उपनिरक्षक समेत भारी पुलिस बल पहुँच कर भीड़ को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन बात नहीं बनी। मामला बिगड़ता देख परिजनों को समझाने मौके पर तहसीलदार त्योंथर, एसडीओपी त्योंथर, एसडीएम त्योंथर समेत अन्य अधिकारी पहुँच गए। एसडीएम द्वारा परिजनों से मिलकर उनकी मांगो पर चर्चा की गई और आश्वासन दिया गया। समझाइस क़े बाद परिजनों द्वारा अमन का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार क़े लिए उठा लिया गया और चक्काजाम खोल दिया गया। एसडीएम त्योंथर द्वारा परिजनों की मांगो पर सहमति दी गई।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :-

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now