कटरा मोहल्ले में अवैध रूप से भण्डारित 512 क्विंटल 53 किलोग्राम धान जप्त

ग्राम टीकर के कटरा मोहल्ले में अवैध रूप से भण्डारित 512 क्विंटल 53 किलोग्राम धान जप्त की गई थी। इसकी नीलामी के लिए 5 सितम्बर की तिथि निश्चित की गई थी। नीलामी के लिए गठित समिति के सदस्यों के उपस्थित न होने के कारण जप्त धान की नीलामी नहीं हो पाई। इस संबंध में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पंकज बोरसे ने बताया कि जप्त धान की नीलामी अब 12 सितम्बर को सुबह 11 बजे से पीटीएस गोदाम रीवा में की जाएगी। सभी इच्छुक बोलीदार तथा गठित समिति के सदस्यों से नीलामी में समय से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ेंसड़क हादसे में अमन ने गँवाई जान तो परिजनों ने कर दिया चक्काजाम

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now