राजनीतिक बयार : सिरमौर विधानसभा से बीडी पांडे BSP से प्रत्याशी घोषित

मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से बीडी पांडे जी को सिरमौर विधानसभा का आगामी प्रत्याशी घोषित करने का नाम जारी कर दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में घोषित उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की गई है। इस सूची में सिरमौर विधानसभा के बीडी पांडे जी को प्रत्याशी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि बीडी पांडे जी एक समाजसेवी के रूप में 2 वर्षों से लगातार जन सेवा का कार्य कर रहे हैं। उनकी इसी लोकप्रियता के कारण उनकी पत्नी रन्नू पांडे जी जनपद पंचायत जवा की अध्यक्ष बनी थी। बहुजन समाज पार्टी में अभी हाल ही में 2 माह पूर्व बीडी पांडे शामिल हुए थे। उनकी लोकप्रियता के कारण बहुजन समाज पार्टी हाईकमान ने पहली सूची में ही उनका नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया है। घोषणा के बाद बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। क्षेत्र के लोगों ने बीएसपी प्रत्याशी श्री पांडे जी को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now