ब्रह्मानंद त्रिपाठी, बहरइचा। 04 अगस्त की सुबह रायपुर मोड़ क्षेत्र में प्रवेश हरिजन की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश से हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार अपने ही घर के सामने मृत अवस्था में पाया गया प्रवेश। कई तरह की कहानियों की बीच पुलिस दिन भर जाँच में जुटी रही और संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। मृत शरीर को पीएम के लिए सिविल अस्पताल त्योंथर भेजा गया है। अब कल की पीएम रिपोर्ट के बाद ही तय होगा प्रवह हादसे का शिकार हुआ है या उसकी हत्या हुई है।
खबर विस्तार से
रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर मोड़ में प्रवेश हरिजन की लाश संदिग्ध अवस्था में घर के बाहर मिली। पुलिस का कहना है कि गुरुवार की शाम युवक शराब दुकान में उत्पात मचा रहा था। ग्रामीणों की सूचना के बाद पत्नी व भाई पहुंचे। दोनों मारते हुए युवक को घर तक लाए। इसके बाद भी युवक रात में मौका पाकर फिर घर से भाग गया। शुक्रवार की भोर 5 बजे पिता घर के बाहर निकले तो देखा की कोई बाहर ज़मींन पर पड़ा है। नज़दीक से देखने पर पता चला प्रवेश मृत अवस्था में पड़ा है। हत्या की आशंका को लेकर पिता ने गांव वालों को जानकारी दी तो ग्रामीणों ने सोनौरी चौकी और सोहागी थाने को जानकारी दी। हत्या की वारदात की खबर लगते ही सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय और एसडीओपी त्योंथर उदय मिश्रा मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर चौकी प्रभारी को विधि अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
हत्या या हादसा
लोगों के बीच कई तरह की कहानियों के बीच पुलिस दिन भर जाँच में जुटी रही और संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही प्रवेश की लाश को पीएम के लिए सिविल अस्पताल त्योंथर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि प्रवेश किसी हादसे का शिकार हुआ था या उसकी हत्या की गई थी। फ़िलहाल बाक़ी एंगल से भी पुलिस जाँच में जुटी हुई है।