विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में चुनाव प्रशिक्षण के लिए 12 मास्टर ट्रेनर तैनात

विधानसभा निर्वाचन की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए 12 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने संभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में चुनाव प्रशिक्षण देने के लिए प्राध्यापक डॉ मनीष प्रताप सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ बृजभान यादव, सहायक प्राध्यापक डॉ दीपेन्द्र तिवारी, ग्रंथपाल डॉ संजय कुमार तथा प्राध्यापक डॉ वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। इसी तरह सहायक प्राध्यापक डॉ रणधीर सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ अरूणेश प्रताप सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ अरूण कुमार यादव, सहायक प्राध्यापक डॉ श्रवण कुमार मौर्य, व्याख्याता रमाकांत पाण्डेय तथा व्याख्याता पुष्पराज सिंह को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now